Madhya Pradesh

उद्योग और श्रमिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध आवश्यकः श्रम मंत्री पटेल

श्री’ (सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण, संबंध, उद्यम और शिक्षा) कार्यशाला

श्रमिक और उद्योग के बीच सहयोग सशक्त करने हुआ ‘श्री’ कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि उद्योग और श्रमिकों के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध आवश्यक हैं, जिससे विकासात्मक गतिविधियाँ सही भाव एवं दिशा में राष्ट्रीय हित के अनुरूप आगे बढ़ सकें।

मंत्री पटेल गुरुवार को श्रम विभाग द्वारा उद्योग और श्रमिकों के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पीथमपुर स्थित ब्रिजस्टोन कंपनी परिसर में आयोजित कार्य़शाला के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्योग और श्रमिकों के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंधों से ही विकास राष्ट्रीय हित के अनुरूप हो सकता है।

श्रमिकों के सामूहिक सशक्तिकरण के लिये ‘श्री’ (सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण, संबंध, उद्यम और शिक्षा) कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर उद्योग प्रतिनिधियों और श्रमिकों ने एक मंच पर आकर श्रमिक कल्याण और औद्योगिक विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा औद्योगिक सुरक्षा, योग के मूलभूत अभ्यास एवं सूर्य नमस्कार और ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ जैसी महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं पर प्रस्तुतियाँ दी गईं।

कार्यशाला में विभाग की अभिनव पहलों पर भी चर्चा हुई। इनमें श्रमिक सहकारी समितियों का गठन, और प्रतिष्ठानों को अपनी श्रमिक-कल्याण संबंधी पहलों को प्रदर्शित करने के लिये प्रस्तावित ‘श्रम स्टार’ रेटिंग प्रणाली शामिल हैं। कार्यशाला में श्रम विभाग के अधिकारियों सहित पीथमपुर एवं इंदौर स्थित उद्योगों के सेफ्टी ऑफिसर्स औऱ मानव संसाधन प्रबंधकों की सक्रिय सहभागिता रही। श्री कार्यशाला श्रृंखला विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में संवाद, जागरूकता और सहभागिता का वातावरण तैयार करने के लिए प्रारंभ की गई है। श्रृंखला की अगली कार्यशाला मंडीदीप में शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top