जम्मू, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा ने दो कुख्यात जालसाजों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है जिन्होंने खुद को माननीय उच्च न्यायालय का कर्मचारी बताकर उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता को ठगा और फर्जी नियुक्ति आदेश मुहैया कराया, जिसे उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय से जारी होने का झूठा दावा किया गया।
दो कुख्यात जालसाजों, मेहरज-उद-दीन पुत्र गुलाम मोहम्मद वानी निवासी वानी मोहल्ला, पट्टन जिला बारामुला अब्दुल मजीद खान पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान निवासी करीरी, पट्टन, जिला बारामुल के खिलाफ एलडी पैसेंजर टैक्स कोर्ट जम्मू में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
मामला एफआईआर संख्या 60/2022 पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच (ईओडब्ल्यू) जम्मू में पुलवामा, कश्मीर के एक तौसीफ अहमद डार की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था जिसने आरोप लगाया था कि उपरोक्त आरोपियों ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके उसकी मोटी कमाई ठगी की और रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट का फर्जी नियुक्ति आदेश मुहैया कराया। आरोपी मेहराज-उद-दीन वानी ने खुद को हाईकोर्ट का कर्मचारी बताया और फर्जी कर्मचारी पहचान पत्र भी दिखाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्राइम जम्मू बेनाम तोश की देखरेख में इंस्पेक्टर मीनू शर्मा द्वारा की गई गहन जांच के दौरान पता चला कि नियुक्ति आदेश और धोखेबाज का पहचान पत्र फर्जी था l
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
