
सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट कुण्डली पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण
अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपी को वाणिज्य मात्रा की चरस सहित
गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जयभगवान उर्फ भेड़ा निवासी गांव घड़वाल, गोहाना, जिला
सोनीपत के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2025 को सहायक उप निरीक्षक सुनील
अपनी टीम के साथ गांव कोहला मोड़, गोहाना-जींद रोड पर गश्त और मादक पदार्थ तलाश में
था। इसी दौरान सूचना मिली कि जयभगवान चरस बेचने के लिए अपने घर से निकलेगा। सूचना पर
कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गांव घड़वाल में उसके घर के पास पहुंची। उसी समय आरोपी
एक थैला लेकर बाहर निकला। पुलिस को देखते ही वह घर में घुसने का प्रयास करने लगा, लेकिन
टीम ने उसे मौके पर काबू कर लिया।
तलाशी लेने पर थैले से एक पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें बत्तीनुमा
आकार की चरस थी। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर चरस का कुल वजन 2 किलो 402 ग्राम
पाया गया। इस पर थाना बरौदा में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया
गया। अनुसंधान में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विक्रम ने अपनी टीम
के साथ आरोपी जयभगवान को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से
न्यायालय के आदेशानुसार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
