
धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना पालमपुर की टीम द्वारा गश्त के दौरान एक युवक से 84 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में होल्टा के समीप मोटरसाईकिल नम्बर एचपी 37डी-1379 में सवार सचिन कुमार पुत्र केहर सिंह निवासी गांव वोदा बुहला डाकघर वोदा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त युवक के कब्जे से 84 ग्राम चरस बरामद करने पर आरोपी के खिलाफ थाना पालमपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
