
भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से किसानों को बड़ी राहत मिली है। खेती में उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने के प्रयासों को जीएसटी के सुधारों से फायदा होगा। नए प्रावधानों में कई तरह की छूट दी गई है, जो किसानों और लखपति दीदियों के लिए वरदान सिद्ध होंगी। इससे प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कि उनका भरोसा है कि अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। इस फैसले से व्यक्तिगत खरीदी ज्यादा फायदेमंद होगी और सामूहिक खरीदी में भी नुकसान की स्थिति नहीं रहेगी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान भोपाल स्थित अपने निवास पर नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म के संबंध में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुधार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनहितैषी सोच का प्रतीक है। कृषि यंत्र सस्ते होंगे, उत्पादन की लागत घटेगी और खेती-किसानी का काम आसान बनेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक अभिनंदन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने इस दौरान जीएसटी में हुई कटौती से किसानों सहित आम लोगों को होने वाले फायदे बताए। उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों में जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत की गई है, जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी। किसान अगर ट्रैक्टर खरीदेगा तो 65 हजार रुपये को बचत होगी। उन्होंने कहा कि हम इंट्रीगेटेड फार्मिंग की कोशिश कर रहे हैं। जीएसटी घटने से दुग्ध उत्पादन में बड़ी संख्या में काम कर रहे महिलाओं के ग्रुप और लखपति दीदी को बड़ी ताकत मिलेगी। दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा दूध, घी मक्खन पर भी जीएसटी घटाया गया है। डेयरी क्षेत्र आगे बढ़ेगा तो कहीं न कहीं किसान ही लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां लैंड होल्फिंग कम है, इसलिए किसान महंगे उपकरण नहीं खरीद सकता। जीएसटी घटने से छोटे उपकरण खरीद सकेगा। मछली उत्पादक किसान को भी इससे लाभ होगा। समुद्र ही नहीं, अब तो खेतों में तालाब बनाकर मछली पालन हो रहा है, उन्हें भी लाभ होगा। ऊर्जा आधारित उपकरणों पर 12 से घटाकर 5 फीसद जीएसटी से भी बड़ा लाभ होगा। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा। सीमेंट लोहे पर जीएसटी कम होने से पीएम आवास बनाना आसान होगा। देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है हमे अपनी अर्थ व्यवस्था को मजबूत करना है। दाम घटेंगे तो उत्पादन बढ़ेगा, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। कई टैक्टर कंपनियों ने अभी से रेट कम कर दिए हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों, कृषि मंत्रियों को साफ कर दिया गया है कि किसी भी कीमत पर टैगिंग नहीं होगी। यह अवैध है और जहां से शिकायत आएगी, वहां कार्रवाई की जाएगी। कई जगह कंपनियों की गलतियों के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। इसके लिए कंपनियों को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने फर्टिलाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली है। फर्टिलाइजर पर्याप्त आ रहा है। अगर कमी है तो वितरण व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। डीएपी, यूरिया, एनपीके पिछले साल से ज्यादा आया है। जहां जरूरत होगी और अधिक वितरण के लिए उपलब्ध कराएंगे और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने बिहार चुनाव के लिए जीएसटी घटाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने तो बच्चों की टाफी और खिलौनों पर भी टैक्स लगाया था। उन्होंने ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ को लेकर कहा कि उनके काम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि हमारे लिए देश हित सर्वोपरि है। राष्ट्रीय हित में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस को अच्छे काम पर भी ट्रंप दिखाई देते हैं।_____________
(Udaipur Kiran) तोमर
