
मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले बांस की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडी जिला के उत्कृष्टता केंद्र सिधपुर, तहसील धर्मपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक चंद्रशेखर ने की। यह शिविर राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत धर्मपुर विकास खंड में 30 हेक्टेयर भूमि पर बांस की खेती की जाएगी।
शिविर में केंद्रीय जैव विविधता तकनीकी संस्था, पालमपुर से आए वैज्ञानिक डा. रोहित जोशी ने किसानों को बांस की उन्नत खेती, देखभाल, कटाई और विपणन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य में बांस एक अक्षय और बहुउपयोगी संसाधन के रूप में उभर रहा है, जिसका उपयोग न केवल ग्रामीण जीवन में, बल्कि उद्योगों, निर्माण, कागज, वस्त्र, ईंधन और भोजन के क्षेत्र में भी हो रहा है। कार्यक्रम में लगभग 100 किसानों ने भाग लिया और बांस उत्पादन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।
विधायक चंद्रशेखर ने किसानों को बांस की खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह न केवल प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सहायक है, बल्कि स्थानीय आर्थिकी को सशक्त करने का भी एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि बांस को हरा सोना और लोगों का दोस्त यूं ही नहीं कहा जाता, यह एक संपूर्ण आजीविका मॉडल बन सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
