Delhi

चांदनी चौक हमारी धरोहर, बाजार और सड़क को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी : रेखा गुप्ता

चांदनी चौक में दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लेती दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और  सांसद प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि चांदनी चौक हमारी धरोहर है। त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक यहां और बढ़ जाती है। ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है। जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाजारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा। स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

मुख्यमत्री ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम के अंतर्गत दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लेने के दौरान यह बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह श्रमदान केवल सफाई का अभियान नहीं था। यह गांधी जी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने और दीनदयाल जी के अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुंचाने के विचार को जीवन में उतारने का संकल्प था। देश तब बदलता है जब हर हाथ जिम्मेदारी उठाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से सेवा का जो दीप जलाया, आज उसी प्रेरणा से दिल्ली का यह प्रयास एक जनआंदोलन बन गया है।

इस अवसर पर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहे। सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, सैकड़ों सफाईकर्मी और नागरिक इस अभियान से जुड़े और सभी ने मिलकर यह संदेश दिया, “सेवा ही संकल्प है, श्रम ही साधना है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर जन-जन को जागरूक करें और नई दिल्ली को न सिर्फ साफ-सुथरी बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी राजधानी बनाएं।

————–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top