

चंदेरी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अशोक नगर जिले के चंदेरी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है हत्या बलात्कार अपहरण के मामले में पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है । संगीन धाराओं में दर्ज अपराध और एक लंबे समय से फरारी के चलते आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम भी पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर द्वारा घोषित किया गया था जिसे थाना प्रभारी चंदेरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदीप उर्फ कृष्णा लोधी पुत्र रामसेवक लोधी निवासी महोली पुलिस थाना ईसागढ़ की पिछले कई वर्षों से पुलिस तलाश कर रही थी जो पिछले 7 वर्षों से हत्या, बलात्कार, अपहरण एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज अपराधों में फरार चल रहा था थाना प्रभारी चंदेरी मनीष जादौन ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया है। जिस पर ग्राम महोली में एक नाबालिग़ के अपहरण, बलात्कार और हत्या का अपराध दर्ज था।
थाना प्रभारी चंदेरी मनीष जादौन के सक्रिय मुखबिर तंत्र के चलते उन्हें सूचना प्राप्त हुई की संगीन धाराओं में फरार चल रहा आरोपी प्रदीप लोधी किसी स्थान पर मौजूद है थाना प्रभारी चंदेरी ने सक्रियता दिखाते हुए अकेले ही उस अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर दो स्थाई वारंट अपराध क्रमांक 289/13 धारा 363, 376, 302, 201 भारतीय दंड विधान 3/4 पोक्सो एक्ट व अपराध क्रमांक 276/15 धारा 25 (बी )आर्म्स एक्ट के दर्ज थे साथ ही उस आरोपी पर पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर ने दस हजार रुपए का इनाम भी उद्घोषित किया हुआ था ।
—————
(Udaipur Kiran) / Nirmal Vishwkar
