कोलकाता, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटना के पारस अस्पताल में हुए चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपितों को कोलकाता में जिस गेस्ट हाउस में छिपाया गया था, वह एक स्थानीय महिला अल्पना दास ने बुक किया था। महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सभी किसी अपराध में शामिल हैं। गेस्ट हाउस कोलकाता के दक्षिणी हिस्से आनंदपुर स्थित ‘ग्रीन एज रीजेंसी’ में है। बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में आरोपितों को यहां से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अल्पना दास ने यह कमरा बुक किया था। उसे यह नहीं पता था कि वो जिन लोगों के लिए कमरा बुक कर रही है, वे हत्या जैसे संगीन अपराध में शामिल हैं। अल्पना की पहचान आरोपित निसू खान से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। बताया गया है कि निसू ने अल्पना को यह कहकर भरोसे में लिया कि वह अपने रिश्तेदार का इलाज कराने कोलकाता आ रहा है और उसे ठहरने के लिए जगह चाहिए।
घटना के दिन शहर के विभिन्न इलाकों से कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से अल्पना को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि कोलकाता पुलिस की नजर अब भी उन सभी पर बनी हुई है। गिरफ्तार आरोपितों में मुख्य अभियुक्त तौसीफ, उसका चचेरा भाई यूसुफ खान उर्फ निसू, केयरटेकर भीम कुमार और एक पुरुष नर्स हर्ष कुमार शामिल हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या को अंजाम देने के बाद चारों आरोपित पटना में अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए थे और कोलकाता पहुंचे थे। उनके पास निसू के इलाज से जुड़ी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट भी थी ताकि रास्ते में पुलिस जांच होने पर खुद को मरीज बताकर बच सकें।
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने के बाद आरोपित पहले न्यू टाउन के सुखोबृष्टि हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में तौसीफ के दोस्त एहसान से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब संपर्क नहीं हो पाया और पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में भी ठिकाना नहीं मिला, तब वे आनंदपुर के इस गेस्ट हाउस में आकर रुके। इनसे और अधिक पूछताछ की जा रही है।
——————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
