Bihar

कोशी स्नातक निर्वाचन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 नवंबर तक मौका

कोशी स्नातक निर्वाचन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 नवंबर तक मौका, राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
कोशी स्नातक निर्वाचन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 नवंबर तक मौका, राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

फारबिसगंज/अररिया, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में आज सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

अर्हता तिथि 1 नवंबर, आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस कार्य में सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक योग्य स्नातक अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकें।

आवेदन की अंतिम तिथि: निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए प्ररूप-18 (Form-18) भरने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

पात्रता: वैसे स्नातक जो 01 नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के सामान्य निवासी हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

जागरूकता फैलाने पर जोर

जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के पात्र स्नातकों को इस संबंध में जागरूक करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता बनने से वंचित न रहे।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्य में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने और प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, नोडल पदाधिकारी नवनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top