Sports

चैंपियंस लीग 2025-26:बायर्न म्यूनिख ने चेल्सी को हराया, इंटर मिलान ने अजाक्स को दी शिकस्त

गोल करने के बाद खुशी मनाते बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी

म्यूनिख, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इंग्लिश फॉरवर्ड हैरी केन के दो गोलों की बदौलत जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने बुधवार देर रात यूईएफए चैंपियंस लीग के अपने पहले मैच में चेल्सी को 3-1 से शिकस्त दी।

मुकाबले में पहला गोल चेल्सी के डिफेंडर ट्रेवोह चालोबा के आत्मघाती गोल से हुआ, जिसने 20वें मिनट में बायर्न को बढ़त दिलाई। इसके बाद 27वें मिनट में पेनल्टी पर केन ने गोल कर अंतर बढ़ाया। हालांकि, सिर्फ दो मिनट बाद कोल पामर ने चेल्सी की ओर से गोल कर वापसी की उम्मीद जगाई। लेकिन 63वें मिनट में केन ने एक और गोल कर मैच बायर्न के पक्ष में तय कर दिया।

यह बायर्न का लगातार 22वां चैंपियंस लीग ओपनर है जिसमें उसने जीत दर्ज की है। वहीं, प्रीमियर लीग में अपराजित रहने वाली चेल्सी को इस सीजन पहली हार झेलनी पड़ी।

दूसरी ओर, इंटर मिलान ने अजाक्स को 2-0 से मात देकर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की। फ्रेंच स्टार मार्कस थुराम ने दोनों गोल दागे। उन्होंने पहले हाकान चाल्हानोग्लू के कॉर्नर पर हाफ टाइम से तीन मिनट पहले शानदार हेडर से गोल किया। इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही एक और हेडर से बढ़त दोगुनी कर दी।

पिछले सीजन के फाइनल में पीएसजी से करारी हार झेलने वाली इंटर मिलान ने इस जीत से वापसी की है और टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से कदम बढ़ाया है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top