Sports

खेलों इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में सर्वाधिक 18 पदक जीत मप्र बना चैम्पियन

मप्र के  पदक विजेता खिलाड़ी

– अंतिम दिन मप्र के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण समेत जीते कुल 11 पदक

भोपाल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध डल झील में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित प्रथम खेलों इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में मप्र राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा 10 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 18 पदक अपने नाम कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। पदक तालिका में मध्य प्रदेश 18 पदकों के साथ पहले स्थान पर, 10 पदक के साथ दूसरे स्थान पर उड़ीसा और तृतीय स्थान पर 7 पदक जीतकर केरल रहा।

डल झील पर आयोजित जल महोत्सव राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स केनो स्लालम और रोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने ने बालक और बालिका वर्ग की रोमांचक और संघर्षपूर्ण स्पर्धाओं में अपना उच्चतम क्षमता और शारीरिक दक्षता, कौशल का रचनात्मकता के साथ श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मप्र के खिलाड़ियों ने अपने खेल का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुये छह स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य सहित 11 पदक अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

पदक विजेता खिलाड़ी

हितेश पुरुष वर्ग केनो स्लालम के-1 में स्वर्ण पदक, पल्लवी जगताप ने महिला वर्ग केनो स्लालम सी-1 में स्वर्ण पदक, शिखा चौहान ने महिला वर्ग केनो स्लालम के-1 में स्वर्ण पदक, ध्रुवराज ने पुरुष वर्ग केनो स्लालम सी-1 में स्वर्ण पदक, मनीषा दागी और जिज्ञासा रेंगर ने रोइंग के डबल स्कल ओपन वेट में स्वर्ण पदक, रुकमनी दांगी और संतोष ने रोइंग के महिला वर्ग डबल स्कल में स्वर्ण पदक, देवराज रावत और हर्ष प्रताप सिंह जाट ने रोइंग पुरूष वर्ग काक्सलेस पेयर में रजत पदक, वंशिका साहू और प्रियंका ने महिला वर्ग रोइंग के डबल स्कल ओपन वेट में कांस्य पदक, दीपिका दीमर और प्रगति शर्मा ने क्याकिंग केनोइंग के महिला वर्ग सी-2 500 मी. में रजत पदक, डाली विश्नोई, नीलू वर्मा, माध्वी जाट, रुकमनी डांगी ने क्याकिंग केनोइंग के महिला वर्ग के-4 500 मी. में कांस्य पदक तथा धीरज वर्मा, बंटू सेंधाव, हर्ष तोमर और अक्षय यादव ने रोइंग के पुरूष वर्ग काक्सलेस 4 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

खेल मंत्री सारंग ने खिलाड़ियों को दी बधाई

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलों इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में मप्र वॉटर स्पोर्ट्स क्याकिंग केनोइंग अकादमी के सभी चैम्पियन खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की प्रशंसा की है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रदेश की चैम्पियन बेटियों द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर पदक जीतने को स्वर्णिम उपलब्धि बताया है। मंत्री सारंग ने प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके द्वारा अर्जित खेल उपलब्धि के बल पर मध्यप्रदेश को चैम्पियन बनने पर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी है।

खेल संचालक राकेश गुप्ता ने भी सभी पदक विजेता वाटर स्पोर्ट्स के क्याकिंग केनोइंग और रोइंग खिलाड़ियों को ओवर आल चैम्पियन बनने पर बधाई देते हुये ऐसे निरंतर अग्रसर होने की शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

उल्लेखनीय है कि खेलो इण्डिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल जो कि प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की ओपन प्रतियोगिता है, जिसमें खेल रोइंग, क्याकिंग-केनोइंग (पदकीय स्पर्धा) और वॉटर स्कींग, डेगन बोट, शिकारा स्प्रिंट (डेमो खेल) शामिल किये गये है। आयोजन में देश के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 600 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top