Uttrakhand

चंपावत: बारिश के बीच रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

मतदान केदो के लिए रवाना होते मतदान कर्मि

चंपावत, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । चंपावत ज़िले के लोहाघाट व पाटी ब्लॉक में कल 24 जुलाई को पंचायत चुनाव के तहत मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार के दिशा-निर्देशों पर यह प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हुई।

लोहाघाट ब्लॉक में आरओ बिम्मी जोशी की देखरेख में सुबह 8 बजे से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चुनाव पर्यवेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने जानकारी दी कि पाटी ब्लॉक की 97 तथा लोहाघाट की 85 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया है। संवेदनशील इलाकों के लिए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं, सड़कों की हालत को देखते हुए मशीनें भी तैनात हैं।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बल तैनात हैं, और अतिरिक्त बल संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर भेजा गया है। क्यूआरटी भी सभी थानों में सक्रिय कर दी गई है। उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर मतदान की अपील की। हालांकि, चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय कुछ मतदान कर्मियों की शराब पीने की पुष्टि हुई, जिन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। वहीं, एक महिला मतदान कर्मी अपने छोटे बच्चे के साथ ड्यूटी पर जाते हुए दिखाई दी, जिसे मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए एक घंटे की पैदल यात्रा करनी होगी। बारिश और मुश्किल हालात के बावजूद, मतदान कर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। मतदान कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top