
मीरजापुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय शनिवार दोपहर विंध्यधाम पहुंचे। पुरानी वीआईपी मार्ग पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इसके बाद चम्पत राय गणेश द्वार मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में विधि-विधानपूर्वक दर्शन-पूजन और अर्चन किया। दर्शन के दौरान उन्होंने देश में शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कहा कि मां की कृपा से ही रामलला का मंदिर भव्य बना। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के पश्चात वे भाग देवर गांव स्थित परमहंस देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने हंस बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और संत परम्परा के मार्गदर्शन पर चर्चा की।
इस अवसर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, आश्रम के ट्रस्टी अतुल सक्सेना, नारायण दास महाराज सहित कई श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
