कोलकाता, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया की बेटी अनुपर्णा राय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा सम्मान मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर अनुपर्णा, उनके माता-पिता और सभी सहयोगियों को बधाई दी।
अनुपर्णा राय को विश्वप्रसिद्ध वेनिस फिल्म फेस्टिवल में उनके कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि इस श्रेणी में इससे पहले किसी भी भारतीय निर्देशक को यह सम्मान प्राप्त नहीं हुआ था।
ममता बनर्जी ने लिखा कि अनुपर्णा के माता-पिता कुल्टी में रहते हैं और उनकी जड़ें जंगलमहल के रांगामाटी से जुड़ी हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को बंगाल की बेटियों की जीत बताया।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “मुझे बहुत खुशी है कि अनुपर्णा ने यह असाधारण पुरस्कार जीता। मैं प्रार्थना करती हूं कि वह और आगे बढ़ें और हमारे देश व राज्य का नाम और रोशन करें।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
