Jharkhand

टोल की वसूली से हो रही कठिनाई को लेकर सचिव से मिला चेंबर

चेंबर की फाइल फोटो

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर परिषद, साहिबगंज की ओर से हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद शहर में प्रवेश करनेवाली ट्रकों से अवैध रूप से टोल और एंट्री शुल्क वसूली के मामले में सोमवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने नगर विकास सचिव से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने सचिव को इस मुद्दे से अवगत कराया और नगर परिषद ने हाई कोर्ट के स्टे आदेश की अवहेलना किए जाने पर आपत्ति जताई। सचिव ने तत्काल इस मामले को विभाग के संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेने के लिए भेजा और यह आश्वस्त किया कि जल्द पूरे राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार की वसूली पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

सचिव से मिलनेवालों में चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय और कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार शामिल हैं। चेंबर अध्यक्ष ने विभागीय सचिव के इस पहल का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top