
रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । वियतनाम के व्यवसायिक दौरे पर गए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची लौट आया।
इस मौके पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार और प्रवीण जैन छाबड़ा ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चेंबर की इस पहल से वियतनाम के साथ व्यापारिक और निवेश साझेदारियां मजबूत होंगी और झारखंड के उद्योग-निवेश को नए अवसर मिलेंगे।
वहीं चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि हमें भरोसा है कि आनेवाले वर्षों में वियतनाम के साथ हमारे व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे। इससे राज्य के उद्यमियों को नई संभावनाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने निर्यात के नए अवसरों पर भी अनुभव साझा किया। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा और रंजीत गाड़ोदिया ने इस दौरे को राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए झारखंड के उद्योग-व्यवसाय को नई राह देनेवाला बताया।
निवेश और औद्योगिक सहयोग की रखी नींव : अलंग
सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि इस व्यावसायिक यात्रा ने झारखंड और वियतनाम के बीच व्यापार, निवेश और औद्योगिक सहयोग की नींव रखी है।भविष्य
में इससे राज्य के उद्यमियों को बहुपक्षीय लाभ मिलने की उम्मीद है। इंचैम हनोई, वियतनाम के साथ हुए एमओयू को ऐतिहासिक बताते हुए कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि यह साझेदारी झारखंड और वियतनाम के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को खूब बढ़ावा मिलेगा। हमने वियतनाम में स्थानीय उद्योगों तथा संभावित अवसरों की व्यापक समीक्षा की है ताकि झारखंड के उद्यमी इन अवसरों का लाभ उठा सकें।
कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार और शैलेश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर की यह पहल स्थानीय उद्योगों के अंतरराष्ट्रीयकरण की एक मजबूत नींव रखेगी। वियतनाम में सभावित अवसरों से स्थानीय उद्यमियों को अवगत कराया जायेगा। ताकि, हमारे उद्यमी इस अवसर का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक आर आर मौर्या और सदस्य तेजविंदर सिंह भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रंजीत गाडोदिया, सदस्य कमल सिंघानिया, निरंजन शर्मा, अरूण भरतीया, मनोज मिश्रा, चंद्रप्रकाश धेलिया सहित अन्यर शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
