Uttar Pradesh

चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 : ग्वालियर में दो दिवसीय धमाका, सिनेमा और पर्यटन पर होगा फोकस

फोटो

चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 : ग्वालियर में दो दिवसीय धमाका, सिनेमा और पर्यटन पर होगा फोकस

औरैया, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चंबल क्षेत्र की पहचान को नई उड़ान देने वाला चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार 13 और 14 अक्टूबर 2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित हाेगा। बीते सोलह साल से यह आयोजन औरैया, इटावा, जालौन, धौलपुर और ग्वालियर में लगातार होता आया है। इस साल की थीम है ‘सिनेमा और पर्यटन’, जो चंबल क्षेत्र में फिल्म और पर्यटन के जरिए रोजगार और विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

फेस्टिवल का पोस्टर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने जारी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि फिल्म परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय और ग्रामीण प्रतिभाओं को भी पंख लगेंगे।

स्कूल ऑफ स्टडीज इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, जेयू की विभागाध्यक्ष प्रो. राधा तोमर ने बताया कि फेस्टिवल में चार सत्रों में चंबल की समृद्ध परंपरा पर विषय विशेषज्ञ मंथन करेंगे। साथ ही दो दिन के आयोजन में सेमिनार, फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्म निर्माण कार्यशाला और देश-विदेश की सरोकारी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। उनका कहना है कि यह फेस्टिवल चंबल को वैश्विक फिल्म पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

कार्यक्रम के संयोजक देवी सिंह राठौर ने कहा कि पिछले सोलह वर्षों से यह फेस्टिवल चंबल की सकारात्मक पहचान को उजागर करने का लगातार प्रयास कर रहा है। अब यह आयोजन विश्व के फिल्मकारों के बीच एक सेतु बनकर क्षेत्र को नई पहचान दे रहा है। पोस्टर रिलीज के दौरान आयोजन समिति के लोकेंद्र भदौरिया, विष्णु वृद्धि, अनूप शर्मा और सुरजीत राजावत समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top