धर्मशाला, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के अप्पर सुधेड़ मेला मैदान के पास बुधवार को खड्ड में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की पहचान पुनीत आयु 47 वर्ष निवासी बनीखेत जिला चंबा के रूप में हुई है। यह व्यक्ति काफी समय से ही धर्मशाला व आसपास क्षेत्रों में बाबा बनकर घूम रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है तथा उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था। डूबने से पूर्व स्थानीय लोगों ने उसे खड्ड से बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वह उन्हें पत्थर मारकर भगाने लगा। उसे चलने में भी दिक्कत हो रही थी और जब स्थानीय लोगों ने उसे बाहर लाने के लिए रास्ता बनाया तो व्यक्ति बाहर आने के बजाए खड्ड में ही बैठा रहा और असंतुलित होकर खड्ड में गिरकर बह गया। खड्ड में कुछ देर बहने के बाद उसका शव एक बड़े पत्थर के साथ अटक गया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया था।
उधर पुलिस थाना धर्मशाला के एसएचओ नारायण सिंह ने बताया कि व्यक्ति का शव सुधेड़ खड्ड में बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा, उन्हें भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
