
हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर में निरंतर
सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार टीमों द्वारा निरंतर सेकेंडरी
प्वाइंटों की सफाई व अन्य सफाई के कार्यो का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा
है।
निरीक्षण के दाैरान मंगलवार काे कैमरी रोड स्थित पटेल नगर कम्युनिटी सेंटर के नजदीक नगर
निगम द्वारा बनाए गए सैकण्डरी प्वाइंट पर घर का कचरा डाला हुआ था। सीएसआई राजकुमार
व एएसआई कपिल ने जांच के दौरान पाया कि कचरा पटेल नगर निवासी के द्वारा डाला गया है।
कचरे डालने वाले व्यक्ति मौके पर बुलाया गया जिसने माना कि यह कचरा उन्हीं ने डाला
है। इस पर टीम ने नियमों का पालन न करने पर व्यक्ति का चालान किया। उन्होंने शहरवासियों
से अपील की सेकेंडरी प्वाइंट कर्मचारियों द्वारा सड़कों की सफाई के बाद एकत्रित कचरे
को इकट्ठा करने के लिए बनाए गए है। इनमें अपना कचरा न डाले कचरा नगर निगम के द्वारा
संचालित वाहनों में ही डाले।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
