Haryana

जींद : ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 876 वाहन चालकों के चालान

जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

जींद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

सोमवार को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गत पांच सितंबर से 14 सितंबर तक तक विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। गलत लेन ड्राइविंग के 876 चालान किए गए। प्रेशर हॉर्न के 11 चालान, बुलेट पटाखा के 10 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 101 चालान किए गए। कुल 54 वाहन इम्पाउंड भी किए गए।

प्रबधंक अफसर थाना यातायात निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि गलत लेन में वाहन चलान,ए प्रेशर हॉर्न बजाना, बुलेट पटाखा निकालना और नशे की हालत में गाड़ी चलाना न केवल चालक की बल्कि सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति की जान को खतरे में डालता है। विशेषकर रात्रि के समय नशे में धुत्त वाहन चालकों से हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर अनुशासन कायम करना, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को रोकना है। भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top