HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े 218 वाहनों के चालान

धर्मशाला, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में पुलिस द्वारा बुधवार को सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से पार्किंग करने के चलते 218 चालान किये गए। कांगड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत आइडल पार्किंग के यह चालान किये जा रहे हैं। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला मुख्यालय धर्मशाला क्षेत्र में अधिकाश लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे अव्यवस्थित रूप से पार्क कर रहे हैं, जिससे न केवल यातायात के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। सड़क के दोनों और इस प्रकार वाहन खड़े किए जाने से दुर्घटनाओं की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।

सड़क के किनारे वाहनों को अव्यवस्थित रूप से खड़ा करना मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है। प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कृत्य पर नजर रखी जा रही है और आईटीएमएस के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नियमों की अनदेखी करने पर चालान, वाहन जब्ती और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि एक विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला कांगड़ा में आइडल पार्किंग के 218 चालान किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top