
हरिद्वार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से यातायात पुलिस रुड़की एवं सीपीयू टीम रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चालानी अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत शनिवार को रुड़की शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना दस्तावेज़ों के एवं यातायात नियमों के विरुद्ध संचालित 60 ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई तथा 17 ई-रिक्शा सीज़ किए गए।
पुलिस अधीक्षक देहात शेखर सुयाल ने बताया कि त्योहारों के दौरान सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन करने वालों पर सतत सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, वाहन के समस्त आवश्यक दस्तावेज साथ रखें तथा सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
