HEADLINES

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां दल पहुंचा चौकोड़ी

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां दल ।

पिथौरागढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां और आखिरी दल शनिवार को धारचूला से चौकोड़ी पहुंचा। यह दल रात्रि विश्राम कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) चौकोड़ी में करेगा। जनपद पिथौरागढ़ में इस दल का आखिरी चरण चौकोड़ी है और उसके बाद यह दल अल्मोड़ा से होते हुए दिल्ली रवाना होगा।

जनपद पिथौरागढ़ से होकर अबतक पांच दल गुजर चुके हैं। इन पांच दलों में कुल 237 यात्री शामिल रहे, जिनमें 171 पुरुष और 66 महिलाएं शामिल हैं।

यात्रियों की सुरक्षित और सफल यात्रा सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन, केएमवीएन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने यात्रा की सफलता पर सभी सहयोगी संस्थाओं और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के सफल संचालन के लिए आईटीबीपी कमांडेंट एवं उनकी टीम, जिलाधिकारी पिथौरागढ़, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़, मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ एवं उनकी टीमों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों का धन्यवाद करता हूं। इस वर्ष यात्रा के दौरान अनेक चुनौतियां आईं और कुछ यात्रियों (जिनमें एक वीवीआईपी भी शामिल थे) की समय से पूर्व निकासी, मार्ग अवरोध, मानसूनजनित समस्याएं और अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण कई बार कार्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता पड़ी। किंतु सभी के सामूहिक प्रयासों और बेहतरीन समन्वय से हर यात्री सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से यात्रा कर सका। हमारे लिए प्रत्येक यात्री वीवीआईपी रहा।”

दलवार विवरण इस प्रकार है:

प्रथम दल : 32 पुरुष, 13 महिलाएं, कुल 45 यात्री द्वितीय दल : 34 पुरुष, 14 महिलाएं, कुल 48 यात्री तृतीय दल : 34 पुरुष, 12 महिलाएं, कुल 46 यात्री चतुर्थ दल : 34 पुरुष, 14 महिलाएं, कुल 48 यात्री पंचम दल : 37 पुरुष, 13 महिलाएं, कुल 50 यात्री।

——-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top