Bihar

17 सूत्रीय मांग को लेकर चक्का जाम

17 सूत्रीय मांग को लेकर चक्का जाम

बेतिया, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय श्रम संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बेतिया में संयुक्त मोर्चा एवं एटक के बैनर तले हजारों की संख्या में आशा, रसोईया, सेविका सहायिका, ऐम्बुलेंस कर्मी, खेत मजदूर, किसान सडकों पर उतर कर भारत सरकार के खिखाफ नारेबाजी और प्रदशन किया।

प्रदशनकारियाें ने 4 श्रम विरोधी संहिता के खिलाफ तथा स्कीम वर्कर्स की सेवा स्थायी करने, 26 हजार मानदेय देने, ठेका प्रथा समाप्त करने, निजिकरण पर, रोक लगाने, संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने, किसानों के फसल का लाभकारी मूल्य देने, किसानों का कर्ज माफ करने बेरोजगारी, महंगाई भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की आवाज बुलंद करते हुए हजारों की संख्या में बेतिया बलिराम भवन से रैली निकाल कर, मार्च करते हुए बेतिया के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जिला समाहरणालय पर पहुच कर समाहरणालय का गेट घंटों जाम कर दिया, प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप, को 17 सूत्रीय मांग पत्र समर्पित किया गया, डी एस पी के नेतृत्व में काफी मशक़्क़त के बाद समाहरणालय के गेट को घंटों बाद खाली कराया गया

कार्यक्रम का नेतृत्व एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, लालबाबु राम, रंजना, पुष्पा देवेंद्र पाण्डेय, सुमेश्वर सिंह, सुनील राम, किसान नेता राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, केदार चौधरी, अहमद अली, नौजवान नेता तारिक, इदू, गंगा वर्मा, अंजारूल,खेत मजदूर नेता राजेन्द्र साह, अच्छे लाल, ध्रुव नाथ तिवारी, संजय सिंह, कैलाश प्रसाद, राजीव रंजन झा, आदि ने नेतृत्व किया

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top