
पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मोतिहारी गाँधी मैदान के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में शनिवार को चकिया क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में आर.एक्स. क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी आर.एक्स. क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज ऋषभ के 38 रन व आदर्श के 32 रन की पारी के बदौलत 147/10(19.2) का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। चकिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष ने 4 विकेट व अभिषेक ने 3 विकेट लिया।जवाब में चकिया क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाज मनीष के नाबाद 71 रन व अभिनव के 27 रन के बदौलत 148/7(17.4) का स्कोर बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
आर.एक्स. क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनुभव ने 3 विकेट व दिनेश ने 2 विकेट लिया।मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए चकिया क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी मनीष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व तैयब हुसैन ने निभाया वही स्कोरर व कमेंटेटर की भूमिका में क्रमशःइब्राहीम लोधी व आकाश कुमार रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल के मुकाबले में मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम के सामने ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज की टीम होगी।
मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,उप-मेयर लालबाबु गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, साजिद रजा सहित क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
