
इंदौर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की अध्यक्ष विजया रहाटकर 28 नवम्बर को इंदौर प्रवास पर रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार महिला जनसुनवाई के आयोजन के साथ ही इंदौर संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की समीक्षा/पुनरीक्षण बैठक 28 नवम्बर को रेसीडेंसी कोठी के सभाकक्ष में की जायेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिला जनसुनवाई का आयोजन 28 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। उक्त जनसुनवाई राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर द्वारा की जायेगी। जनसुनवाई में इंदौर जिले के पुलिस विभाग की वर्ष 2023-2025 तक की 40 लंबित शिकायतों के साथ-साथ अन्य प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही यदि कोई महिला अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती है तो उक्त समय पर उपस्थित हो सकती है।
जनसुनवाई के पूर्व विजया रहाटकर द्वारा इंदौर संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सुबह 11 बजे एवं पुलिस अधिकारियों की समीक्षा / पुनरीक्षण बैठक दोपहर 3 बजे की जाएगी। तपश्चात अध्यक्ष द्वारा वन स्टॉप सेंटर (सखी केन्द्र) का निरीक्षण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर