
फतेहपुर, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत के बाढ़ प्रभावित आधा दर्जन गांवों का दौरा कर चेयरमैन ने लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस नेक काम की लोगों ने प्रशंसा किया।
नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन ने यमुना नदी में आई बाढ़ से जलभराव से प्रभावित ब्लॉक असोथर के कस्बा ललौली में लोगों से मिल कर उनका हाल चाल जाना। ग्राम पंचायत दसौली व उसके मजरा शिवदास का डेरा, कल्लू डेरा, धनिया डेरा, पिपरुवा डेरा, महिपाल डेरा, पुर्रा डेरा में बाढ़ से प्रभावित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
बाढ़ प्रभावित लाेगाें काे डेढ़ सौ पैकेट जिसमें 10 किलो गेहूं का आटा, 03 किलो चावल, 02 किलो अरहर की दाल, एक किलो सरसों का तेल, एक किलो नमक, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट कैडिल व पानी की बोतल, सब्जी मसाले, बिस्कुट के पैकेट आदि राहत सामग्री बेसहारा परिवारों को वितरित की। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाये जाने का प्रयास अनवरत जारी रहेगा।
राहत सामग्री पाकर गरीब बेसहारा महिलाओं व बुजुर्गों ने इस नेक काम के लिए चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन को दुआएं दी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
