Uttar Pradesh

मछुआ समुदाय को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ न मिलने की शिकायत पर सभापति नाराज

विकास भवन के बापू सभागार में मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते सभापति वीरू साहनी।

मुरादाबाद, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने तथा मत्स्य पालकों को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार को कांठ रोड स्थित विकास भवन स्थित बापू सभागार में सोमवार को केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड सभापति वीरू साहनी ने बैठक के दौरान उन्होंने मछुआ समुदाय को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ न मिलने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की।

सभापति वीरू साहनी ने बैठक में मौजूद लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि वे बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों का नियम संगत तरीके से समाधान कराएं। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर कैंप आयोजित करें तथा मछुआ समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें साथ ही लाभार्थियों को भी चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाएं। बैठक में तहसील बिलारी में मत्स्य पालन के लिए तालाबों के आवंटन को लेकर दिक्कतों के बारे में मत्स्य पालकों ने सभापति के समक्ष मुद्दा उठाया।

सभापति ने उप निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए कि वह पट्टा आवंटन को लेकर उत्पन्न हो रही दिक्कतों का प्राथमिकता से समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों में मत्स्य पालकों की समिति के माध्यम से मत्स्य पालन कराए जाने का प्रावधान है इसलिए विभागीय अधिकारी समितियों के गठन को लेकर भी संवेदनशीलता दिखाएं।

उन्होंने निषाद राज बोट योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष, प्रधानमंत्री मत्स्य किसान सह-समृद्धि योजना आदि के बारे में भी समीक्षा की।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top