
बीकानेर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर पुलिस ने बीते दिनों घटित हुई महिला प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी के साथ घटित चैन स्नैचिंग की घटना का शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा है जिसमें एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 25 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल करते हुए 10 गठित विशेष टीमें बनायी गयीं। टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए घटना के समय से लगातार 30 घण्टों तक बिना विश्राम किए अथक प्रयास करते हुए चिन्हित किया, तत्पश्चात् आरोपितों की तस्दीक व पहचान के लिए उनके फोटो निकाले जाकर इंदिरा कॉलोनी टैक्सी स्टैण्ड, प्रताप बस्ती, बल्लभ गार्डन, रामपुरा बस्ती व अन्य संभावित स्थानों पर फोटो दिखाकर आरोपितों को नामजद किया गया। पुलिस विशेष दल के लगातार मेहनत व धरपकड़ की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सांय आरोपित 29 वर्षीय कुशाल मेहरा पुत्र मघाराम निवासी गणेश चौक, इंद्रा कॉलोनी व एक नाबालिग को डिटेन किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने जिस मोटरसाइकिल पर वारदात को अंजाम दिया है उसमें वह मोटरसाइकिल भी चुरायी थी।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को सांय महिला प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी स्कूटी पर सवार थी जिनसे आरोपितों ने चैन और पर्स स्नैचिंग का प्रयास किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव