
शिमला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-05 पर कुमारसेन थाना क्षेत्र में ओवरटेक के विवाद में टिपर चालक के साथ मारपीट, धमकाने और चेन व पैसे गिर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अनीकेत, उम्र 23 वर्ष, निवासी कुमारसैन रोज़गार के लिए टिपर चलाता है। 12 नवम्बर को वह एमकेसी स्टोन क्रशर छौंती/लुहाड़ी से ग्रेवल भरकर अपने टिपर (नंबर HP06B-2815) में गहन–खोलिघाट की ओर जा रहा था।
अनीकेत के अनुसार जब वह शरमाल कैंप, एनएच-05 (कुमारसैन) के पास पहुँचा, तो पीछे से आ रही कार (नंबर HP95-0757) तेज़ हॉर्न बजाती हुई ओवरटेक करने लगी। ओवरटेक करने के बाद कार चालक ने अचानक अपनी गाड़ी टिपर के बिल्कुल आगे रोक दी, जिससे अनीकेत को भी गाड़ी रोकनी पड़ी। कार से उतरे दो युवक, जिनकी पहचान लक्की और अज़ू ठाकुर के रूप में हुई है, गाली-गलौज करने लगे और बहस बढ़ती चली गई। स्थिति को देखते हुए अनीकेत ने वहां से गाड़ी आगे बढ़ा दी। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।
अनीकेत ने शिकायत में बताया कि जैसे ही वह खोलिघाट बाज़ार पहुँचा, लक्की ने हाथ देकर उसे दोबारा रोकने का इशारा किया। उसके रुकते ही दीपक और अज़ू भी वहां पहुंच गए और तीनों ने मिलकर अनीकेत के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देते रहे। मारपीट में अनीकेत घायल हो गया। झगड़े और धक्का-मुक्की के दौरान उसकी जेब से 10,500 रुपये गिर गए और उसकी दो चांदी की चेन भी नीचे गिरकर खो गईं।
पीड़ित अनीकेत ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर थाना कुमारसैन में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 126(2), 115(2), 315(2), 3(5) के तहत केस पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश और आगे की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा