
हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।साबिर पाक के 757वें उर्स मुबारक के अवसर पर सोमवार को सहारनपुर देहात से विधायक आशू मलिक कलियर शरीफ दरगाह पहुंचे।
जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से लखनऊ से आई चादर चढ़ाई। इस मौके पर सूफी राशिद साबरी ने देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआ कराई। दरगाह पर विधायक आशू मलिक की दस्तारबंदी भी की गई। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आस्ताने पर फैंज का दरिया हमेशा बहता है, जहां हर वर्ग और धर्म के लोग अपनी मुराद लेकर आते हैं और उन्हें पूरा होने की तसल्ली मिलती है।
इस अवसर पर बज़्म-ए-एहबाब कैंप के अध्यक्ष अनवर खान ने विधायक आशू मलिक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें दरगाह शरीफ तक साथ लेकर पहुंचे। वहीं दरगाह परिसर में गरीबों को लंगर भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में हाजी नवाब अंसारी, चौधरी सलीम, चंद्रशेखर, रूई अंजुम, आज़म खान, अब्दुल समाज साबिर, युसुफ कुरैशी, इत्तेदार साबरी, सैयद शकील, शम्स अली, चौधरी नसीम, रोहित अत्री, आसिफ़ साबरी, शब्बीर साबरी, राशिद सैफी, वैदूद साबरी, गुलज़ार चौधरी, हाजी अब्दुल सत्तार, गुफ़राल साबरी, जावेद साबरी, खालिद अहमद, शाहनवाज सिंगर, मौसम अली समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
