Chhattisgarh

सीजी बोर्ड परीक्षा 10 वीं – 12 वीं की समय सारणी घोषित

जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 21 नवंबर को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है। इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होगी।

शुक्रवार को 10 वीं और 12 वीं सीजी बोर्ड परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है। 10 वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 21 फरवरी को हिंदी विषय से होगी। 24 फरवरी को अंग्रेजी, 26 को सामाजिक विज्ञान, 28 को विज्ञान, छह मार्च को गणित, नौ को संस्कृत, उर्दू एवं अन्य तृतीय भाषा, 11 को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विषय की परीक्षा एवं 13 मार्च को केवल दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों के लिए संगीत एवं केवल मूक एवं बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिंग की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 : 15 बजे तक ली जाएगी।

वहीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत 20 फरवरी से भूगोल एवं भौतिक शास्त्र से होगी। 23 फरवरी को राजनीति विज्ञान, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान, एवं प्राथमिक चिकित्सा, 25 को संस्कृत, 27 को जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व, दो मार्च को गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), गृह विज्ञान (कला), वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व, सात को समाज शास्त्र, 10 को अंग्रेजी, 12 को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आहार एवं पोषण, 14 को हिंदी, 16 को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, 17 को मराठी, उर्दू, उड़िया आदि भाषा, 18 मार्च को मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।

10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है। जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 70 से 80 प्रतिशत कोर्स पूरा कर लिया गया है। दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि ब्लू प्रिंट के आधार पर छात्रों को तैयारी करवाए। ताकि कोई भी बच्चा फेल न हो। शिक्षक छात्रों को लिखवाए कि किस पाठ से कितने नंबर का प्रश्न आएगा और महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानकारी भी दें। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर जोर दे रहे हैं।

-देवेश सूर्यवंशी, सहायक संचालक शिक्षा विभाग धमतरी

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा