– हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले सीएम सैनी ने किया ऐलान
– ग्रुप डी के 7500 पदों पर जल्द होगी ज्वाइनिंग
चंडीगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साफ कर दिया है कि सीईटी की परीक्षा को लेकर अब दोबारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा। गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सीईटी के रजिस्ट्रेशन में यदि अभ्यर्थियों को रिजर्व कैटेगरी का सर्टिफिकेट जमा करने में दिक्कत आई है, तो वह उम्मीदवार परीक्षा के बाद भी इसे जमा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख 48 हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 11 लाख थी। सीएम ने कहा कि सरल पोर्टल के सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण कुछ दिक्कते आई थी, फिर भी 3 लाख से अधिक बीसी-ए व बी तथा लगभग 3 लाख अनुसूचित जाति के युवाओं ने पोर्टल से जातिप्रमाण पत्र डाउनलोड कर सीईटी के लिए पंजीकरण किया है।
सीईटी के पंजीकरण को लेकर हाईकोर्ट में दो दिन पहले करीब एक दर्जन याचिकाएं दायर हुई हैं। जिनमें अभ्यर्थियों ने सीईटी की पोर्टल को दोबारा खोलने की मांग की है। हाई कोर्ट ने इन याचिकाओं की सुनवाई दो जुलाई को तय की है। इससे पहले ही सीएम ने आज साफ कर दिया है कि पोर्टल को दोबारा नहीं खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साफ किया है कि अब परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों के चयन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार अब आयोग के माध्यम से परीक्षा करवाने की तरफ बढ़ रही है। एक प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है उसे दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्रुप- डी के लगभग 7500 पदों पर ज्वाईनिंग करवाई जाएगी।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा आवश्यकताओं के अनुरूप अपने-अपने विभागों के पदों का रेशनलाइज़ेशन कर मांगपत्र एचएससीसी को भेंजे। कुछ पद ऐसे हैं जिनकी आज जरूरत नहीं है और कुछ नए पद भी सृजित किए जाने हैं, जिनकी आज के समय में जरूरत है। यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
