Haryana

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सडक़ें गड्ढा मुक्त करने का1 देना होगा प्रमाण पत्र

मानेसर नगर निगम में बैठक लेते आयुक्त आयुष सिन्हा।

-आयुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ की बैठक में दिए निर्देश

-सडक़ व गलियों के निर्माण के कार्यों की समीक्षा की

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सडक़ों को गड्ढा मुक्त करना ही काफी नहीं होगा, बल्कि इसके लिए अधिकारियों को प्रमाण पत्र देना होगा। तभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त माना जाएगा। यह निर्देश निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम की इंजीनियरिंग विंग निगम क्षेत्र की सडक़ों को एक सप्ताह के भीतर गढ्ढ़ा मुक्त करके प्रमाण पत्र दें। वार्डों में नई बनने वाली सडक़ों और गलियों के निर्माण की जरूरी प्रक्रिया पूरी करके जल्द काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सडक़ों को गड्ढा मुक्त करें और एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करके प्रमाण पत्र आयुक्त कार्यालय में दें। आयुक्त ने निगम क्षेत्र के गांवों की मुख्य सडक़, फिरनी और आंतरिक सडक़ों के सुधार और निर्माण के आदेश देते हुए कहा कि आमजन को सुगम और गढ्ढ़ा मुक्त रास्तें बनाकर देना ही निगम का मुख्य ध्येय है। मानसून सीजन खत्म हो गया है। अब निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। स्पेशल रोड रिपेयरिंग के तहत सडक़ों को ठीक किया जाए।

इस दौरान उन्होंने म्हारी सडक़ ऐप का रिव्यू किया और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि ऐप पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करके नागरिकों को बताया जाए। तय समय के भीतर शिकायतों को संबंधित विभाग के पास भेजा जाए। सडक़ों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निगम क्षेत्र में कई जगहों से शिकायत मिली है कि अभी हाल ही में बनी सडक़ों में गढ्ढ़ें या टाइलें धंस गई है। डिफेक्ट लाइबिलिटी के तहत एजेंसी से उन्हें दुरूस्त करवाया जाए। रोजाना होने वाले निर्माण और काम की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। बैठक में उनके साथ एक्सईएन मंदीप धनखड़, निजेश, सुशील ठाकरान, एसडीओ अमन राठी, विकास शर्मा, संजोग शर्मा, अनिल मलिक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top