Haryana

पलवल: सीईटी परीक्षार्थियों के लिए सीईओ जिला परिषद बने सारथी, सरकारी गाड़ी से पहुँचाया केंद्र

पलवल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के दौरान पलवल में एक अनुकरणीय मानवीय उदाहरण देखने को मिला, जब जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सीईटी के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए अपनी सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई।

रविवार को सीईटी परीक्षा देने जा रहे कुछ परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुँच पा रहे थे।

स्थिति की जानकारी मिलते ही सीईओ जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक दायित्व से आगे बढ़कर संवेदनशीलता दिखाई और अपने वाहन में खुद परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। उनकी इस पहल से परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुँच सके और परीक्षा में शामिल हो पाए। जितेंद्र कुमार की इस कार्यशैली की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। यह उदाहरण प्रशासन की सजगता, संवेदनशीलता और अभ्यर्थियों के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। परीक्षार्थियों व उनके परिजनों ने इस मदद के लिए गहरी कृतज्ञता प्रकट की।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top