Uttar Pradesh

मनरेगा कार्यों में तकनीकी दिक्कतों के समाधान को लेकर केंद्रीय टीम सक्रिय

जाबकार्डधारकों का ई-केवाईसी सत्यापन करती केंद्रीय टीम।

– मटिहरा पंचायत में नेटवर्क समस्या का होगा समाधान, जाबकार्डधारकों का किया गया ई-केवाईसी सत्यापन

मीरजापुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनरेगा कार्यों में तकनीकी दिक्कतों व नेटवर्किंग समस्याओं के समाधान को लेकर भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी-डीआरडी) की चार सदस्यीय टीम बुधवार को हलिया ब्लॉक सभागार पहुंची। टीम ने जाबकार्ड धारकों के ई-केवाईसी और फेस वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को देखा और मौके पर ही 108 मजदूरों का सत्यापन कार्य भी किया।

केंद्रीय टीम में एनआईसी-डीआरडी के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार, रविनाथ सिन्हा, तकनीकी विशेषज्ञ शिवम लोहानी व आनंद राय शामिल रहे। टीम ने उपस्थित रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों (टीए) और कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) को भी मनरेगा की ऑनलाइन उपस्थिति और फेस आईडी सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

टीम ने ब्लॉक क्षेत्र की चयनित ग्राम पंचायत मटिहरा के सगरा गांव का भी दौरा किया, जहां मनरेगा कार्यस्थल पर नेटवर्किंग की समस्याएं देखीं और श्रमिकों को ऑनलाइन उपस्थिति के प्रति जागरूक किया। टीम ने बताया कि वह तीन दिनों तक ब्लॉक में रहकर तकनीकी चुनौतियों का समाधान खोजेगी। साथ ही मटिहरा गांव में विशेष कैंप लगाकर जागरूकता और समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में डीसी मनरेगा बब्बन राय, बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी, एडीओ (एजी) नरेंद्र कानापुरिया, ग्राम प्रधान आयत्री प्रसाद, एपीओ ज्ञान सिंह, सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सुशील कुमार, सहकारिता अधिकारी संजय सिंह, सचिव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कौशलेन्द्र राय सहित कई ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top