कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष स्मारक रजत सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का केवल संग्रहकर्ताओं के लिए होगा और इसका उपयोग लेन-देन में नहीं किया जा सकेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। 40 ग्राम वजनी 75 रुपये का यह सिक्का 99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी से निर्मित होगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर होगा। इसे आगामी 18 अगस्त को आईआईटी खड़गपुर के स्थापना दिवस पर कोलकाता टकसाल से यह सिक्का जारी होगा और इसे 7,500 रुपये के खुदरा मूल्य पर संग्रहकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि संस्थान की 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का स्मारक रजत सिक्का लाया जा रहा है। भारत सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है और यह हमारे स्थापना दिवस पर जारी होगा।
आईआईटी खड़गपुर देश का सबसे पुराना आईआईटी है, जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त है और 2019 में इसे ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस’ का दर्जा भी दिया गया था। 2,000 एकड़ में फैला यह परिसर देश के प्रमुख तकनीकी केंद्रों में से एक माना जाता है। —————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
