HimachalPradesh

हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान, केंद्र सरकार दे रही भरपूर सहयोग: राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु

कुल्लू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य मंत्री (बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग) शांतनु ठाकुर ने शनिवार को कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के गुशैनी, तीर्थन और सैंज का दौरा किया। उन्होंने हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, 20 जून से 12 सितंबर तक 386 लोगों की जान गई है, 451 लोग घायल हुए हैं और 41 अब भी लापता हैं। इसके अलावा 168 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है।

मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में 538 पक्के और 834 कच्चे मकान पूरी तरह तबाह हुए हैं, जबकि 1878 पक्के और 4005 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने इसे हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

शांतनु ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावितों के दर्द को समझते हुए तुरंत 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की। उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में एसडीआरएफ फंड के तहत 3190.39 करोड़ रुपये की सहायता दी है, जो कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों की तुलना में तीन गुना से अधिक है। एनडीआरएफ के तहत भी कांग्रेस के 553.28 करोड़ की तुलना में मोदी सरकार ने 2684.88 करोड़ की राशि हिमाचल को दी है।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हिमाचल के पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता देगी।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top