


पूर्वी चंपारण,18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित जिलास्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता (बालक -बालिका) का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कियाl गांधी मैदान रोड पर आयोजित प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी प्रथम, सुप्रिया कुमारी द्वितीय व गोल्डी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं l जबकि बालक वर्ग की प्रतियोगिता में शौर्य कुमार प्रथम, आकिब रज़ा द्वितीय व आशीष भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहेl
इसके अलावा सांसद खेल महोत्सव के तहत समाहरणालय के समीप आयोजित मैराथन (बालक-बालिका) का उद्घाटन भी सांसद राधामोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कियाl मैराथन समाहरणालय के समीप से शुरू हुआ और कचहरी चौक, राजा बाजार, बलुआ चौक से होते हुए वापस समाहरणालय के समीप पहुंचकर समाप्त हुआl मैराथन के बालिका वर्ग में कृति सिंह प्रथम, कायरा कुमारी द्वितीय और पिहू कुमारी तृतीय स्थान पर रहींlइस अवसर खिलाड़ियो को
सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भागीदारी से युवाओं की प्रतिभा की पहचान हो रही हैl खेल के माध्यम से टैलेंटेड बच्चे अपने क्षेत्र का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करते हैl केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हर स्तर पर प्रोत्साहित कर रहीं हैl प्रतियोगिता के उपरांत साइक्लिंग और मैराथन के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट प्रदान कर सांसद ने सम्मानित किया और सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन भी कियाl मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश, जिला कैरम संघ के सचिव मोहम्मद मोब्बसीर के अलावा शारीरिक शिक्षकों में अरुण गुप्ता, अमित राज सहित काफ़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थेl
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
