HEADLINES

केंद्र सरकार ने तेलंगाना और बिहार में सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी, 2415 करोड़ से अधिक होगा निवेश: गडकरी

नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने तेलंगाना और बिहार में सड़क एवं पुल विकास से जुड़ी 2415.55 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नेअपने एक्स पोस्ट में बताया कि तेलंगाना में 34 सड़क और पुल विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लंबाई 422.36 किलोमीटर होगी। इन योजनाओं पर 868 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य राज्य की कनेक्टिविटी और परिवहन नेटवर्क को मजबूत बनाना है। केंद्र सरकार सड़क अवसंरचना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे तेलंगाना में समावेशी और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

गडकरी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में बिहार में सड़क परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-327 ई पर परससमा से अररिया तक 102.193 किलोमीटर लंबे मार्ग को पक्का शोल्डर सहित टू-लेन ब्राउनफील्ड अपग्रेडेशन कार्य के लिए 1547.55 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है। यह मार्ग सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और रानीगंज जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को बाईपास करते हुए बनाया जाएगा, जिससे भारी वाहनों का दबाव कम होगा और यात्रा अधिक सुरक्षित व सुगम होगी।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग विकास परियोजना से न केवल यात्रा के समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना से विशेष रूप से मछली पालन, मक्का, दुग्ध उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य छोटे उद्योगों को लाभ होगा। इसके साथ ही किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पादों को आसानी से बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top