HEADLINES

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी की 11 पन्नों की बुकलेट, 21 से 27 सितंबर तक मनाएंगे स्थापना दिवस

नक्सलियों  का जारी  बुकलेट
नक्सलियों  का जारी  बुकलेट

-विगत एक वर्ष में चार केंद्रीय कमेटी के सदस्य और 17 स्टेट कमेटी के सदस्यों सहित विभिन्न कैडराें के कुल 366 नक्सली मारे गए हैं-देवजी को नया महासचिव चुने जाने और नक्सली हिड़मा को बस्तर की कमान साैंपने का बुललेट में नहीं किया गया है खुलासाजगदलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने 11 पन्नों की एक बुकलेट जारी की है। इसमें नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के नेताओं ने संगठन के लोगों को 21 से लेकर 27 सितंबर तक नक्सलियाें के सीपीआई माओवादी की 21वीं स्थापना दिवस मनाने को कहा है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षा बलों के सारे ऑपरेशंस को विफल करने कहा है। नक्सलियों की इस बुकलेट से यह स्पष्ट है कि वे किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि बस्तर संभाग के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि इससे सुरक्षाबलों और शासन की नीति पर कोई फर्क पड़ने वाला नही है।

नक्सलियों ने अपनी कमियों को दूर करने, बड़े पैमाने पर हाे रहे आत्मसमर्पण काे रोकने, पार्टी को मजबूत करने और सरकार के मिशन 2026 को विफल करने की बात संगठन ने अपनी जारी बुकलेट में लिखी है। लेकिन नक्सली संगठन के द्वारा अब तक किसी भी नक्सली पर्चे एवं जारी बुकलेट में नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत के बाद तेलंगाना के करीमनगर निवासी देवजी को नया महासचिव चुने जाने एवं छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सक्रिय कुख्यात नक्सली हिड़मा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की जिम्मेदारी दिए जाने काेई जिक्र नहीं किया गया है।

नक्सलियाें के संगठन ने जारी बुकलेट में अब तक के हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए माना है कि केंद्रीय कमेटी ने नक्सल संगठन के कामों की जो रणनीतियां बनाई थीं, उन रणनीतियों के तहत काम नहीं हुआ है। यही वजह है कि एक साल के अंदर देश में पहली बार संगठन के महासचिव बसवराजू समेत चार केंद्रीय कमेटी सदस्य और 17 स्टेट कमेटी सदस्य सहित अब तक कुल 366 नक्सली मारे जा चुके हैं।

नक्सली संगठन ने इस बुकलेट में फिलीपींस संगठन के लीडर लुई जलंदानी के मौत का भी जिक्र है। नक्सलियों ने अपनी बुकलेट के माध्यम से कहा है कि सेंट्रल कमेटी के महासचिव बसवराजू, केंद्रीय कमेटी सदस्य चलपति, विवेक, उदय, राज्य कमेटी सदस्य जगजीत सिंह सोहल, गौतम, मधु, सज्जा वेंकट नागेश्वर राव, जय, रूपेश, नीति, कार्तिक, चैते, गुड्डू, सत्यम आलोक, अरुणा, मधु, भास्कर, जगन, विजय समेत अन्य कैडर मारे गए हैं। जिला कमेटी, कंपनी कमेटी के 26, एरिया कमेटी, प्लाटून सदस्य 86, पीएलजीए सदस्य 152, स्थानीय जन निर्माण कामरेड्स 38 मारे गए हैं। वहीं 43 मौतों का नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के पास भी कोई विवरण नहीं है। साथ ही कर्रेंगुट्टा हिल्स में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के चलाए गए ऑपरेशन के दौरान जवानों पर हमला कर एके-47 समेत अन्य हथियार लूटने की बात भी कही है।

इस संबंध में बस्तर संभाग के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि इससे सुरक्षाबलों और शासन की नीति पर कोई फर्क पड़ने वाला नही है। जनता की इच्छा और शासन की मंशानुरूप मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा तय है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top