– बाढ़ प्रभावित पंजाब के किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी राहत
– आरकेवीवाई सहायता और किसान सम्मान निधि के जरिए सहयोग
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 44.40 करोड़ मूल्य के मुफ्त गेहूं बीज भेजे हैं। यह कदम उन किसानों के लिए एक जीवनरेखा साबित होगा, जिन्होंने बाढ़ के कारण भारी नुकसान झेला है और अब रबी सीजन की तैयारी कर रहे हैं। यह जानकारी भाजपा पंजाब के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन ने शुक्रवार को दी।
यह सहायता राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दी जा रही है, जिसके अंतर्गत पांच एकड़ से कम ज़मीन वाले किसानों को पी.ए.यू.-मान्यता प्राप्त गेहूं बीज मुफ्त वितरित किए जाएंगे। अनिल सरीन ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब को मुश्किल घड़ी में संभालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त प्रमाणित गेहूं बीजों के वितरण के रूप में एक बड़ा राहत पैकेज दिया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र ने समय पर और समग्र सहायता प्रदान कर पंजाब के किसानों के हितों की रक्षा की है। सरीन ने बताया कि मोदी सरकार ने फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि, किसान सम्मान निधि की नियमित किस्तों का भुगतान, और राज्य प्रशासन के साथ सतत समन्वय सुनिश्चित किया है ताकि किसानों को हर स्तर पर सहायता मिल सके। अनिल सरीन ने कहा, “जब भगवंत मान सरकार बाढ़ के दौरान किसानों की सुरक्षा में असफल रही, तब मोदी सरकार ने ही किसानों का हाथ थामा। केंद्र की यह सहायता हजारों प्रभावित किसान परिवारों के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आई है।” अंत में सरीन ने कहा कि मोदी सरकार के ये कदम यह सिद्ध करते हैं कि केंद्र सरकार न केवल बाढ़ राहत के प्रति प्रतिबद्ध है, बल्कि दीर्घकालिक कृषि सुदृढ़ता और किसान कल्याण के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
