Uttar Pradesh

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित केंद्र ने मध्यस्थों के मांगे आवेदन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगो

मुरादाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित मध्यस्थता केंद्र के लिए मध्यस्थों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व्यक्ति 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव माधुरी यादव ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर यह पहल न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण और मध्यस्थता व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। आवेदन करने वालों में ऐसे अधिवक्ता शामिल हो सकते हैं जिनके पास कम से कम 10 वर्ष वकालत का अनुभव हो। सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश या अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी आवेदन कर सकते हैं।

——–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top