BUSINESS

केंद्र ने 15 सितंबर से 30 दिनों के लिए खोली पीएलआई योजना के आवेदन की विंडो

उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने घरेलू उपकरणों (एयर कंडीशनर एसी और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन विंडो को 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 30 दिनों के लिए फिर से खोल दिया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस योजना के लिए आवेदन विंडो 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल URL https://pliwg.dpiit.gov.in/पर खुली रहेगी। आवेदन विंडो बंद होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 07 अप्रैल, 2021 को एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइटों के कलपुर्जों और सब-असेंबली के निर्माण के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य विनिर्माण को केंद्र में लाना और भारत के विकास को गति देने तथा रोजगार सृजन में जोर देना है। ये योजना वित्त वर्ष 2028-29 तक सात वर्षों की अवधि में क्रियान्वित की जाएगी और इसका परिव्यय 6,238 करोड़ रुपये है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top