Jharkhand

आंगनवाड़ी कर्मियों को राष्ट्रीय कर्मचारी घोषित करे केंद्र : जेपी

जय प्रकाश पांडेय की फाईल फोटो

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखकर आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं को केंद्रीय कर्मचारी और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए आंगनवाड़ी कर्मियों को वेतनमान लागू किया जाना चाहिए। आंगनवाड़ी सेविकाओं को केन्‍द्र सरकार की ओर से 24,800 रुपये से अधिक वेतनमान, ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट और पेंशन का लाभ दिया जाए।

पांडेय ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका पिछले 50 वर्षों से बच्चों में कुपोषण दूर करने, गर्भवती और धात्री महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, बीएलओ कार्य और चुनावी प्रक्रिया तक में सेवा दे रही हैं।

इसके बावजूद उन्हें केवल अल्प मानदेय मिलता है, जबकि उनका योगदान राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। पांडेय ने इसे सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकार का प्रश्न बताया और कहा कि आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों को अभी तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देना कानून का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील किया कि शोषित और पीड़ित आंगनवाड़ी कर्मियों को राष्ट्रकर्मी-राज्यकर्मी का दर्जा देकर सामाजिक संतुलन और समरसता की स्थापना सुनिश्चित होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top