
नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम 7.49 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 थी। इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.68 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.72 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। केंद्र झज्जर के नजदीक होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसके झटके ज्यादा महसूस किए गए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार भी सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
