HEADLINES

केंद्र ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया

वकील

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी का अटार्नी जनरल के रुप में कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। अटार्नी जनरल का नया कार्यकाल एक अक्टूबर से शुरु होगा। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है।

अटार्नी जनरल वेंकटरमणी चार दशकों से ज्यादा समय से वकालत कर रहे हैं। उन्हें सबसे पहले अक्टूबर 2022 में तीन साल के लिए अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया था। अब कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद वेंकटरमणी 30 सितंबर, 2027 तक अटार्नी जनरल के रुप में काम करेंगे।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top