Uttar Pradesh

संघ का शताब्दी वर्ष राष्ट्र साधना की ध्येय यात्रा : ओम प्रकाश

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज के बीरापुर बाजार में स्थित चंदन मैरिज हाल में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष की साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम मनाया गया एवं बीरापुर बाजार में स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक रमेश ने की तथा मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक प्रतापगढ़ ओम प्रकाश रहे। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक ने कहा कि संघ की यह 100 वर्ष केवल समय की यात्रा नहीं बल्कि राष्ट्र साधना के सौ वर्षों की अखण्ड यात्रा है। संघ की सौ वर्ष की यात्रा हिंदुत्व से भारतीयता एवं भारतीयता से राष्ट्रीयता तक की यात्रा है।

उन्हाेंने कहा कि दुनिया भर में कई जगहों पर अशांति का माहौल है। दुनिया के कई देश सांस्कृतिक और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे हैं , ऐसे में प्रगति कर रहा और सशक्त होता भारत दुनिया का आकर्षण बन रहा है। लेकिन कुछ ताकतें भारत को पीछे से खींचने की कोशिश कर रही हैं। राष्ट्रीय विरोधी ताकतें समाज को बांटने, दो समाजों के बीच दरार डालने और अराजकता फैलाने का कार्य कर रही हैं। ऐसी स्थिति में समाज को सजग और एकजुट रहना अति आवश्यक है। यह याद रहना चाहिए कि हिंदू एकजुट है तो देश एकजुट है। सम्पूर्ण समाज को सशक्त बनाने के लिए हमें अपने कार्यों में पांच परिवर्तन लाने होंगे – पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, स्व का बोध, भेदभाव रहित व्यवहार, नागरिक कर्तव्यों का पालन और परिवार प्रबोधन।

कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह नीरज ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड संघचालक क्षमा शंकर, खंड कार्यवाह नीरज, निवर्तमान विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा, नीरज ओझा, राजेंद्र चौबे, चंद्रभूषण, विनोद, अश्विनी, अखिलेश, राजू, विवेक, रवि, शिवम एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top