HimachalPradesh

हिमाचल : अढ़ाई साल में सीमेंट कम्पनियों ने छह-सात बार बढ़ाए सीमेंट के दाम

शिमला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में सीमेंट कम्पनियों ने पिछले अढ़ाई साल में छह-सात बार बढ़ोतरी की है। सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल के सवाल के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरूवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान लिखित जवाब में ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंबुजा और एसीसी कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2025 तक सात बार और अल्ट्राटेक कंपनी ने छह बार सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं। इस अवधि में प्रति बैग सीमेंट के दामों में एक रुपये से 15 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सीमेंट के दामों का निर्धारण कंपनियां स्वयं करती हैं और यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

पर्यटन विभाग की संपत्तियां नहीं बिकेंगी

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने कहा कि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की किसी भी संपत्ति को बेचने या लीज पर देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सूबे में आपदा अध्ययन के लिए तंत्र उपलब्ध नहीं

लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा के सवाल पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लिखित जवाब में कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास बादल फटने और बाढ़ जैसी घटनाओं का अध्ययन करने के लिए कोई तंत्र उपलब्ध नहीं है। हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित एक केंद्रीय दल ने 24 से 26 जुलाई तक हिमाचल का दौरा किया था, ताकि इन घटनाओं के कारणों की जांच की जा सके। लेकिन इस दल की अंतिम रिपोर्ट अभी तक राज्य को प्राप्त नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top